गुरु जी ने शिष्य से पूंछा -
माता पार्वती ने भगवान शिव को वर क्यों चुना ?
कारण सहित बताओ ।
शिष्य -
1- भगवान शिव कपडे नहीं पहनते थे
इसलिए कपडे धोने का कोई लफढ़ा ही नहीं था ।
2- माथे पर चांद विद्यमान है,
लाइट ही लाइट बिजली जाने का डर नही।
3- जटाओं मे गंगाजी विराजती हैं पानी ही पानी ,
पम्प ख़राब होने की चिन्ता नहीं ।
4- कंद मूल फल जो भगवान शिव खाऐगै वही हम खाऐगे
अर्थात खाना बनाने की जरूरत नही।
5- न सास न ननद मतलब कोई लडाई झगड़े का डर नहीं ।
गुरु जी विधार्थी के पैर पकड़कर मुझे
अपना शिष्य बना लो ब्रह्मज्ञानी
😜😜😂😂😂
