Joker 12:00:00 AM 02 Dec, 2017

रोक दो मेरे जनाजे को अब मुझमे जान आ रही हैं..

आगे से थोडा राईट ले लो दारु की दूकान आ रही हैं |
😂😂😂😂
"बोतल छुपा दो कफ़न में मेरे, शमशान में पिया करूंगा,

जब खुदा मांगेगा हिसाब, तो पैग बना कर दिया करूंगा"
😜😛😜😋
"नशा" "महोब्बत" का हो "शराब" का हो ...-

या " WhatsApp " का हो "होश" तीनो मे खो जाते है

"फर्क" सिर्फ इतना है की, "शराब" सुला देती है ..

"महोब्बत" रुला देती है,
"whatsapp" यारों की याद दिला देती है
😀😁😂😄
जाम पे जाम पीने का क्या फ़ायदा?
शाम को पी, सुबह उतर जाएगी

अरे दो बून्द दोस्ती के पी ले
ज़िन्दगी सारी नशे में गुज़र जाएगी..
😄😄😊
प्यार में दुनियाँ खुबसूरत लगती है,
दर्द में दुनियाँ दुश्मन लगती है।

तुम जेसे दोस्त जिन्दगी में हो तो,
"बिसलेरी" भी साली "किंगफिशर" लगती है...

Related to this Post: