harman 12:00:00 AM 19 Mar, 2017

प्रेमी (प्रेमिका से)- मुझे समझ में नहीं आता कि भगवान ने तुम्हें इतना सुंदर बनाने के बाद इतना मूर्ख क्यों बनाया?
प्रेमिका- हम दोनों को मिलाने के लिए।
प्रेमी- वह कैसे?
प्रेमिका- मैं सुंदर थी, इसलिए तुम मेरी तरफ आकर्षित हुए और मैं मूर्ख थी इसलिए तुम्हारी तरफ आकर्षित हुई।

…………………………………………………
चमन (अपने दोस्त चिंटू से) - यदि आपकी प्रेमिका खूबसूरत, समझदार, ध्यान रखने वाली, कभी न जलने वाली और अच्छे व्यंजन बनाने वाली हो तो उसे आप क्या नाम देंगे?
चिंटू - अफवाह!

…………………………………………………
लड़का- तुम लडकियां इतनी खूबसूरत क्यों हों?
लड़की - क्योंकि भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है।
लड़का- लें..., बोल तो ऐसे रही है जैसे हमें तो मजदूरों को ठेके पर दिया था।

…………………………………………………
केबीसी के सेट पर एक युवक हॉट सीट पर बैठा था। बिग बी ने उससे एक सवाल पूछा, तो उसे उत्तर मालूम नहीं था।
उसने फोन-ए-फ्रेंड लाइफ लाइन का इस्तेमाल करना चाहा और अपनी गर्लफ्रेंड को फोन मिलाने को कहा।
बिग बी ने कंप्यूटरजी से फोन मिलवाया और युवक से जवाब पता करने के लिए कहा।
जब युवक प्रश्न पढ़कर विकल्प बताने लगा, तो उसकी गर्लफ्रेंड ने बीच में ही उसकी बात काटकर कहा- 'मिल गया तुम्हें टाइम फोन करने का, जाओ मैं तुमसे कोई बात नहीं करती।'

…………………………………………………
एक लड़के ने अपनी प्रेमिका से फोन पर कहा- मैं तुम्हें बंगला-गाड़ी, ज्वेलरी सब कुछ दिलवाऊंगा।
प्रेमिका ने खुश होकर कहा- तो‍ फिर आज शाम को मिलने आओगे ना...।
लड़के ने कहा- हां, जरूर! अगर मम्मी ने बस के किराए के पैसे दे दिए तो।

Related to this Post: