Home
Forum
Login
Reena
12:00:00 AM 14 Aug, 2018
मेरा दर्द मेरी परछाइयों के साथ चलता रहा।।
और मैं तेरे तसव्वुर का एक ख्वाब लिए बैठा रहा...
Back
Forum
Related to this Post:
#7709 Aman
12:00:00 AM 14 Feb, 2017
संता ने अपने बॉस को फोन किया -
सर, मैं आज ऑफिस नहीं आ पाऊंगा। मेरी तबियत ठीक नहीं है। सारा बदन दुख रहा है।
.
.
.
बॉस - देखो संता, आज तुम्हें आना तो पड़ेगा । तुम चाहो तो तबियत ठीक करने के लिए मेरा तरीका आजमा सकते हो।
ऐसी हालत में मैं तो अपनी बीबी से सारे बदन की मालिश करवाता हूं और थोड़ी देर में सारा दर्द गायब । समझे ।
.
.
दो घंटे बाद संता ने बॉस को फिर फोन किया - आपने बिलकुल ठीक कहा था
सर। आपने जैसे कहा मैंने वैसे ही किया और अब मैं बिलकुल तरोताजा महसूस कर रहा हूं।
मैं बस थोड़ी ही देर में ऑफिस पहुंचता हूं। ...... और हां सर ...... आपका घर वाकई बहुत खूबसूरत है .
#8801 TIPU
12:00:00 AM 15 Feb, 2017
आज शाम को मेरे मुहल्ले कि एक
लडकी गा रही थी.
"वो मेरी नींद मेरा चैन मुझे लौटा दो...
वो मेरा प्यार मेरा दर्द मुझे लौटा दो..."
मैने सिर्फ इतना कहा- ले ले बहन,
इतना बुरा मत गाया कर लेकिन..!
~ बहनजी ने मम्मी से पिटवा दिया ;-(
और तब से मै इस सोच मे डूबा हूँ की 2014
मे बहन जी बोलना बन्द है क्या ?
#10693 Aman
12:00:00 AM 17 Feb, 2017
बीवियों की वेरायिटी
आलसी बीवी- आज सारे कपड़े मत उतारो, ऐसे ही साड़ी उठा कर कर लो !
गुस्सैल बीवी- मेरे मुंह में न छोड़ना… नहीं तो काट लूँगी…
मजाकिया बीवी- जब मैं कॉलेज में थी तो मेरा बॉयफ्रेंड 4-5 बार कर लेता था..
कन्फ्यूज्ड बीवी- चलो आज कर लो पीछे से… नहीं नही.न रहने ही दो… दर्द होगा.. आगे से ही करो…
मतलबी बीवी- मेरा हो गया… मैं तो सो रही हूँ…
शक्की बीवी- आज तुम ठीक से नहीं कर रहे… कहीं बाहर कर के आये हो क्या?
चुदाई की भूखी बीवी- अब दोबारा कितनी देर लगेगी तैयार होने में? इस बार डोग्गी स्टाइल में करेंगे..
😜
अय्याश बीबी : दोनों बौबौ के बीच मे लन्ड कौन तेरा बाप लगाएगा क्या
😜
नखराली बीवी : थोडा आगे से करो थोडा पीछे से करो थोडी देर मुँह मे दो तो पति गुस्से से बोलता है मेरे पास एक लन्ड है चार पांच नही
😝
मोटी बीवी : डार्लिग लन्ड डालो ना ऊगँली क्यों डाल रहे हो ।
😝
दुबली बीवी : धीरे धीरे करो मेरी गान्ड फट जाएगी ।
😜
उतावली बीवी : फटाफट पहले मेरी गान्ड मारो ,खाना बाद मे खाना, मुझे बहुत नींद आ रही है
#11136 TIPU
12:00:00 AM 18 Feb, 2017
"" जिंदगी हो मेरी परवान की सूरत
या रब ....
इल्म की शम्मा से
हो मझको मोहब्बत
या रब ....
हो मेरा काम
गरीबों की इनायत करना ....
दर्द मन्दो से
जहीफों से मोहब्बत करना ....
लब पे आती है दुआ
बन के तमन्ना मेरी ....
जिन्दगी शम्मा की सूरत हो
खुदाया मेरी .......।
#11196 TIPU
12:00:00 AM 18 Feb, 2017
"" जिंदगी हो मेरी परवान की सूरत
या रब ....
इल्म की शम्मा से
हो मझको मोहब्बत
या रब ....
हो मेरा काम
गरीबों की इनायत करना ....
दर्द मन्दो से
जहीफों से मोहब्बत करना ....
लब पे आती है दुआ
बन के तमन्ना मेरी ....
जिन्दगी शम्मा की सूरत हो
खुदाया मेरी .......।
#19655 Afsar
12:00:00 AM 02 May, 2017
मेरा दर्द किसी की हसने की वजह जरुर बन सकता है
लेकिन मेरी हसी किसी के दर्द की वजह नहीं बननी चाहिए!!!
#21929 arman
12:00:00 AM 13 May, 2017
ख़ाक छानी न किसी दश्त में वहशत की है
मैं ने इक शख़्स से उज्रत पे मोहब्बत की है
ख़ुद को धुत्कार दिया मैं ने तो इस दुनिया ने
मेरी औक़ात से बढ़ कर मेरी इज़्ज़त की है
जी में आता है मेरी मुझ से मुलाक़ात न हो
बात मिलने की नहीं बात तबीअत की है
अब भी थोड़ी सी मेरे दिल में पड़ी है शायद
ज़र्द सी धूप जो दीवार से रुख़्सत की है
आज जी भर के तुझे देखा तो महसूस हुआ
आँख ने सूरा-ए-यूसुफ़ की तिलावत की है
हाल पूछा है मेरा पोंछे हैं आँसू मेरे
शुक्रिया तुम ने मेरे दर्द में शिरकत की है
#28866 Rakesh
12:00:00 AM 15 Jun, 2017
ख़ून से जब जला दिया एक दिया बुझा हुआ;
फिर मुझे दे दिया गया एक दिया बुझा हुआ;
महफ़िल-ए-रंग-ओ-नूर की फिर मुझे याद आ गई;
फिर मुझे याद आ गया एक दिया बुझा हुआ;
मुझ को निशात से फ़ुजूँ रस्म-ए-वफ़ा अज़ीज़ है;
मेरा रफी़क़-ए-शब रहा एक दिया बुझा हुआ;
दर्द की कायनात में मुझ से भी रौशनी रही;
वैसे मेरी बिसात क्या एक दिया बुझा हुआ;
सब मेरी रौशनी-ए-जाँ हर्फ़-ए-सुख़न में ढल गई;
और मैं जैसे रह गया एक दिया बुझा हुआ।
#28920 Rakesh
12:00:00 AM 15 Jun, 2017
अगर यूँ ही ये दिल सताता रहेगा;
तो इक दिन मेरा जी ही जाता रहेगा;
मैं जाता हूँ दिल को तेरे पास छोड़े;
मेरी याद तुझको दिलाता रहेगा;
गली से तेरी दिल को ले तो चला हूँ;
मैं पहुँचूँगा जब तक ये आता रहेगा;
क़फ़स में कोई तुम से ऐ हम-सफ़ीरों;
ख़बर कल की हमको सुनाता रहेगा;
ख़फ़ा हो कि ऐ 'दर्द' मर तो चला तू;
कहाँ तक ग़म अपना छुपाता रहेगा।
#29952 arman
12:00:00 AM 16 Jun, 2017
किसी बे दर्द ने यूँ मेरा दिल तोड़ दिया;
मेरी आदत बिगाड़ कर साथ छोड़ दिया;
हद तो देखो उसके दिलकश फरेब की;
मंज़िल दिखा कर राह को मोड़ दिया;
पुराने ज़ख्म छेड़ देती है हर रात;
उसने हर दिन नया एक गम जोड़ दिया;
महल अरमानों का मुश्किल से बना;
उसने हर लम्हा एक शीशा तोड़ दिया;
बेवफा दुनियाँ से 'ताज' कभी नहीं हारी;
मगर तूने मेरी रूह तक को झिंझोड़ दिया।